देश

अपर आयुक्त  ने किया तहसील बलरामपुर का औचक निरीक्षण, वरासत अभियान की करी समीक्षा

बलरामपुर । सोमवार को मंडल के अपर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर नागेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार शेखआलमगीर, तहसीलदार न्यायिक नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार अंकुर यादव व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय के पुराने लंबित वादों की समीक्षा की गई व वादों के निस्तारण में तेजी लाते हुए शतप्रतिशत वादों का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त द्वारा अभिलेखों के रखरखाव ठीक ढंग से किये जाने का निर्देश दिया गया जिससे कि अभिलेख लंबी अवधि तक सुरक्षित रहे। इसके पश्चात अपर आयुक्त द्वारा वरासत अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि कोई भी निर्विवाद विरासत का प्रकरण छूटने ना पाए। तहसील भवन के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त द्वारा विशेष रूप से साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया गया। तहसील परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button