देश
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्र भेजकर प्रधानमंत्री का किया अभिनंदन
बलरामपुर । आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को ऐतिहासिक बजट को पेश किया गया । आत्मनिर्भर भारत के समावेशी बजट हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जा रहा है जिसमें पार्टी द्वारा कार्यसमिति की बैठक, मंडल कार्यसमिति की बैठक, सामाजिक संगठनों के साथ कार्यक्रम, प्रेस वार्ता व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों व विधायक गणों की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में, क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, डॉ अजय सिंह ‘पिंकू’, दयाराम प्रजापति, रमेश जायसवाल, श्रीमती आद्या सिंह, जगदीश पासवान, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, वंदना पासवान, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गोयल, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, रामप्रसाद सिंह, रामदीन वर्मा, बृजेन्द्र तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष श्रीवास्तव, डा प्रेम मित्तल, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, आईटी विभाग से अंशुमान शुक्ला, तुहिन सिंह, आलोक रंजन उपस्थित रहे । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने हेतु आयोजित होने वाले संगोष्ठी की तैयारियों पर सभी से चर्चा की व इसके लिए जिला पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्र लिखकर कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया है । भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि ऐतिहासिक बजट हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनंदन देने हेतु सभी वर्गों से अभिनंदन पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है तथा इस संबध में 13 जनवरी को प्रबुद्ध जनों की एक संगोष्ठी का आयोजन तुलसीपार्क, बलरामपुर में किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी रहेंगे ।