खेल
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले पत्रकारों के लिए परामर्श जारी किया
श्रीनगर । भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच से पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पत्रकारों को परामर्श जारी किया कि वे सनसनी के चक्कर में न पड़ें और ऐसे संवेदनशील समाचार या वीडियो का सत्यापन अधिकारियों से करें जिनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका हो। श्रीनगर पुलिस ने यहां जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘खेल, प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के समर्पण, खेल भावना और कार्य नैतिकता की परीक्षा होता है। इस तरह के आयोजनों का दुनिया भर में लाखों लोग आनंद लेते हैं।’’