देश

जरूरतमंदों को एफमेक ने आगरा ट्रेड सेंटर पर किया 1000 कंबलों का वितरण

Listen to this article
आगरा।  आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स चेंबर, एफमेक ने गांव सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंपकंपाती ठंड से बचाने के उद्देश्य के साथ एफमेक की यह अनूठी पहल है, गौरतलब है कि एफमेक निरंतर समाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करता रहता है इसी कड़ी में 1000 कंबलों का वितरण सोमबार को किया गया। इस मौके पर एसडीएम किरावली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने कहा कि यह प्रयास उन लोगों के लिए वास्तव में बहुत मददगार है, जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। साथ इस दौरान मौजूद ग्राम प्रधान चिकू और पूर्व प्रधान लाखन सिंह ने भी इस प्रयास की सराहना की। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर शहर से बाहर होने के चलते शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने इस मौके पर सभी को अपनी शुभकामनायें प्रेषित कीं।
एफमेक के पदाधिकारी रहे मौजूद
एफमेक के पदाधिकारियों में एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता (गुप्ता ओवरसीज), उपाध्यक्ष राजेश सहगल, कन्वेनर कैप्टन अजीत राणा, महासचिव राजीव वासन, कर्नल विजय तोमर, प्रदीप वासन, नीशेश अग्रवाल, आरके शुक्ला आदि विशेष रूप से शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button