वायरल
फेसबुक पर प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा
आरोपी मोहम्मद शब्बीर को कोतवाली देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर की कोतवाली देहात पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक एडिट फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने आरोपी को बौद्ध परिपथ ओड़ाझार के पास से गिरफ्तार किया है ।पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पीलीभीत निवासी राम धीरज पुत्र रामखेलावन यादव की तहरीर पर माननीय प्रधानमंत्री की एडिट की गई आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक के माध्यम से शेयर करने के प्रकरण में अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर पुत्र अलीशेर निवासी पीलीभीत थाना को0देहात बलरामपुर के विरुद्ध धारा 153ए/505(२)/ 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मंगलवार 12 जनवरी को थाना कोतवाली देहात टीम प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत शुक्ला, उपनिरीक्षक बी पी सिंह, आरक्षी भोला सिंह, आरक्षी रणविजय सिंह द्वारा अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर को 8:00 बजे ओड़ाझार श्रावस्ती बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।