देश
बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक को बिहार में किया गया सम्मानित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने बिहार राज्य में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए, त्रिभूषण प्रतिभा सम्मान प्राप्त करके प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन किया है ।
जानकारी के अनुसार इनोवेशन के द्वारा देश और समाज के उत्कृष्ट योगदान हेतु बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक को त्रिभूषण प्रतिभा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है। श्री पाठक को यह समान आर्यभट्ट विज्ञान क्लब गोपालगंज बिहार के संस्थापक त्रिभूषण कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर 10 जनवरी 2021 को गोपालगंज बिहार में प्रदान किया गया। बता दें कि इससे पहले आशुतोष पाठक को दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई विज्ञान सम्मान , नानाजी देशमुख ग्रामोदय विज्ञान सम्मान प्राप्त हो चुका है । बिहार में उत्तर प्रदेश के एक मात्र आशुतोष पाठक को सम्मान दिए जाने पर अखिल भारतीय विज्ञान दल के मुखिया राधेश्याम शुक्लशुक्ल, प्रबल भारत के संयोजक अतुल द्विवेदी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के प्रोफेसर डीडी तिवारी व डॉ आलोक शुक्ला ने खुशी जाहिर की है। श्री पाठक के ऊपर अखिल भारतीय विज्ञान दल देवीपाटन मंडल के युवा शाखा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी है।