मान मनौव्वल के बाद माने सफाई कर्मी, एक पाली में करेंगे कार्य
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर नगर पंचायत कस्बे के अंतर्गत विगत तीन दिन से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल पर कस्बे के गणमान व्यक्तियो और सफाई कर्मचारियों के बीच गुरुवार को बैठक हुई जिसमें सफाई कर्मचारियों ने एक पाली की सफाई पर रजामंद हो गए और फिलहाल हड़ताल को समाप्त स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही नगर पंचायत में साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया।
विदित रहे कि विगत दिन सोमवार को वार्ड नंबर 8 में नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने गए कर्मचारियों पर कब्जेदारो ने हमला बोल दिया था जिससे कई कर्मचारी चुटहिल हुए थे।कर्मचारी के घायल होने के उपरांत सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दे।स्थानीय स्तर पर कार्यवाही और तहसील दिवस पर की गई शिकायत को लेकर असंतुष्ट दिखे।तीन दिन तक लगातार नगर में साफ सफाई,शाम को जलने वाली जनरेटर से लाइट व्यवस्था भी ठप्प कर दी थी और कस्बे में कई जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा होने लगे थे।जिससे आमजनमानस को परेशानी होने लगी।इसी के चलते कई लोगों ने सफाई कर्मियों को समझा -बुझाकर पूरा मामला शांत करा दिया।गुरुवार दोपहर बाद सफाई कर्मियों की हड़ताल के साथ है कस्बे में साफ सफाई शुरू कर दी गई। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे ने बताया कि सफाई कर्मियों में इस बात की सहमति बनी है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही नहीं करती है तब तक जनहित में वह लोग एक पाली में कार्य करेंगे।