अमरोहा : तेज रफ्तार टैंकर ने दो बाइक सवार दोस्तों को दिया कुचल ,मौत…
नौगांवा सादात। नौगावां सादात थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने दो बाइक सवार दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के खेड़ा निवासी हारीस पुत्र अमीर हसन अपने दोस्त मोहम्मद नदीम पुत्र नईम अहमद किसी काम से नौगांवा गए थे। वह रात लगभग 10 बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। गांव पीला कुंड के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि टैंकर बाइक सवार युवकों को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया और गांव बादशाहपुर में स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज के पास जाकर पलट गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। परिवार के लोगों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।