उत्तर प्रदेशचित्रकूट

वन देवी आश्रम में उमड़ा आस्था का सागर, हुआ विशाल भंडारा

हवन-यज्ञ, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ गूंजी “जय जय सीताराम” की स्वर लहरियां

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। धार्मिक नगरी चित्रकूट के हनुमान धारा रोड स्थित प्रसिद्ध वन देवी आश्रम में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन कानपुर निवासी समाजसेवी महेश तिवारी द्वारा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न कराया गया।भंडारे के पूर्व हवन, यज्ञ और भजन-कीर्तन के आयोजन से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। जिले के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी विवेक अग्रवाल, सभासद शंकर यादव, जग पालक, सुरेंद्र यादव, श्याम सिंह यादव, करूणेश, जगत यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अनुष्ठान में शामिल सभी संत-महंतों एवं भक्तों को श्रीमती संतोष तिवारी द्वारा दक्षिणा प्रदान की गई।इस अवसर पर पुजारी ने बताया कि मुख्य यजमान महेश तिवारी ने आश्रम में दो विशाल कमरों का निर्माण कराकर अत्यंत पुण्य कार्य किया है। अनुष्ठान के दौरान इन कमरों का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान नौबस्ता, कानपुर निवासी श्याम सिंह यादव द्वारा तैयार किए गए राधेश्याम पंचांग का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित संतों ने बताया कि वन देवी आश्रम अत्यंत प्रसिद्ध सिद्धस्थल है। यहां माता सीता के चरण चिन्ह स्थित हैं और यह स्थान मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। सन 1975 से यहां श्री सीताराम धुन निरंतर चल रही है।भंडारे के दौरान पूरा आश्रम “जय जय सीताराम” और “वन देवी माता की जय” के जयघोषों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button