वायरल
मिल प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रास्ते पर दीवार का निर्माण कराए जाने से ग्रामीणों में रोष
जन एक्सप्रेस/सुनहरा।
लखीमपुर-खीरी। उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पीड़ितो ने गोविन्द शुगर मिल द्वारा जबरन दिवार बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है पीड़ितो का कहना है। गोविन्द शुगर मिल लि 0 ऐरा खमरिया पंडित द्वारा रास्ते पर जबरन कब्जा करके पक्की दीवाल का निर्माण करके रास्ता अपने यार्ड के अन्दर ले रहे है जिसको रोकने के लिए पीड़ित ग्राम खमरिया पंडित पर व तहसील धौरहरा जिला खीरी के रहने वाले हैं जिन्होंने बताया करीब 50 वर्षों से दर्ज पट्टेदार है और भूमि पर काबिज है।हम सब की भूमि के मिलान से पूरब की तरफ करीब 50 वर्षों से ग्राम प्रधान द्वारा खडन्जा मार्ग बनवाया गया था जिस पर हम सभी पट्टेदार बराबर भूमि पर आते जाते है । खडन्जा से मिला गोविन्द शुगर मिल का यार्ड है उसी यार्ड में उक्त खडन्जा मार्ग मिलाकर दिवार बना रहे है जबकि खडन्जा मार्ग सरकारी रास्ता है।जिस कारण हम पट्टेदारों का रास्ता बन्द कर रहे है। उक्त खडन्जा मार्ग खमरिया प्रेमनगर से चिकवनपुरवा म ० समरदाहरी को जाता है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य रास्ता भूमि पर जाने का नहीं है । उक्त रास्ते पर गोविन्द शुगर मिल द्वारा जबरन दिवार बनाने से तत्काल रोकने तथा पट्टेदारों का सरकारी रास्ता खाली करवा नहीं गया तो अपनी भूमि को भू स्वामी नहीं जा पाएंगे। जबकि शनिवार को धौरहरा कानूनगो व लेखपाल भी मौके पर आये हुए थे काम रुक गया था उसके बाद फिर मिल प्रशासन ने पट्टेदारों से वार्ता करने को दूसरे दिन कहा परन्तु रात समय करीब 1 बजे मिल प्रशासन द्वारा कार्य छुपके से चालू करवा दिया जानकारी के होने पर रात में हो रहे कार्य को पाटीदारों ने बंद करवा दिया जिसके चलते पट्टेदारों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।