उत्तराखंड
अंकिता भंडारी का शव बरामद
उत्तराखंड: अंकिता भंडारी मर्डर केस के आरोपी पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर ही लिया है साथ ही शनिवार सुबह ऋषिकेश में स्थित पुलकित आर्य के वनतारा रिसॉर्ट में प्रशासन ने बुलडोजर भी चला दिया। इस बीच पुलिस को ऋषिकेश की चिला नहर से अंकिता का शव मिल गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच ऋषिकेश के SSP यशवंत सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है और शव का पोस्टमार्टम एम्स में हो रहा है।