चित्रकूट

मंदाकिनी नदी को स्वच्छ बनाने अनुज हनुमत ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • सिंचाई विभाग द्वारा मंदाकिनी नदी की सफ़ाई के लिए दिए गये भारी भरकम बजट से हुए कार्यों के जाँच की मांग

 

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट

रामघाट सहित समूचे कर्वी नगर क्षेत्र में सैकड़ों प्रदूषित नाले सीधे मंदाकिनी नदी में गिर रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में दो दर्जन नालों की टैपिंग हेतु शासन को वर्षों पहले पत्र भेजा गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में पुनः क्रियाशीलता बढ़ाने हेतु अनुज हनुमत ने पत्र के माध्यम से ज़िलाधिकारी से अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि सैकडो प्रदूषित नालों से मंदाकिनी नदी को बचाने हेतु मंगलवार को ज़िलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद को परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत ने ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही डीएम से उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी कहा की नदी के जिन जलस्रोतों पर अवैध क़ब्ज़े हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाये और सिंचाई विभाग द्वारा नदी सफ़ाई के नाम पर खर्च किए गए लाखों करोड़ों के कार्य की जाँच कराई जाये। अनुज हनुमत ने ज़िलाधिकारी से बातचीत कर उन्हें बताया की कई होटलों द्वारा नावों में ख़ाना सप्लाई किया जाता है जिससे रामघाट में गंदगी बढ़ रही है । उन्होंने रामघाट के आस पास बिना नियम क़ानून और एनजीटी के नियमों के विरुद्ध बने होटल और रेस्टॉरेंट्स पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया क्यूँकि इन सभी के द्वारा बड़ी मात्रा में मंदाकिनी नदी में प्रदूषित जल गिराया जाता है । ग़ौरतलब हो कि यूथ आइकॉन अनुज हनुमत ने विगत दिनो मंदाकिनी नदी में प्रदूषित नालों को रोकने हेतु अपने खून से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button