तपोस्थली कोटवाधाम मे सोमवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब

जन एक्सप्रेस संवाददाता।
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत स्वामी जगजीवन दास सहेब की तपोस्थली कोटवाधाम मे सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ा। भोर पहर बड़े बाबा जगजीवन दास सहेब की समाधि स्थल पर होने वाली आरती में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह सहित हजारों भक्तों ने शामिल होकर गुरु आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर महंतों के आश्रमों पर भंडारे आयोजित किया गए । जिनमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु दीक्षा लिया।
सबसे अधिक भक्तों की भीड़ बड़ी गद्दी के महंत नीलेंन्द्र बक्श दास के आश्रम पर पहुंची। जहां पर भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर महंत से गुरु दीक्षा प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोटवाधाम में लगने वाले मेले नेपाल, गोंडा, बस्ती, सीतापुर, फैजाबाद, रायबरेली, उन्नाव सहित विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर अभरण स्नान के बाद बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया। इसी प्रकार महाभारत कालीन कुन्तेश्वर महादेव मंदिर किन्तूर में हजारों भक्तों ने सुबह से शाम तक महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। यहां मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें मंदिर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।