वायरल
अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा कई प्रस्ताव पर मंजूरी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
निघासन-खीरी। तहसील अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी ने सदस्यों के समक्ष आय व्यय का ब्यौरा रख जानकारी दी।इस दौरान संघ के मंत्री रवि गुप्ता ने दो वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा बताया।इसके अलावा कई प्रसतावों पर भी चर्चा हुई जिससे वकीलों ने अपने अपने विचार रखे।जिसमें कुछ प्रस्ताव को मंजूरी मिलीं।तत्पश्चात चुनाव की घोषणा की गई जिसमें अठ्ठारह जनवरी से इक्कीस जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जायेगे।और बाईस जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच व अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।और पच्चीस जनवरी को मतदान एवं सायं चार बजे से मतगणना अंतिम परिणाम तक होगी।