मनोरंजन

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद क्या आमिर खान के साथ काम करने से डर रहे मेकर्स?

Listen to this article

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी महीने रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी। आमिर ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी। लेकिन फिल्म चली नहीं। फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म पर कहीं न कहीं इसके बायकॉट की डिमांड का असर पड़ा। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले आमिर के सालों पहले दिए गए असहिष्णुता वाले बयान पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इसी बयान की वजह से उनकी फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। कई जगह तो फिल्म को बैन करने की डिमांड भी उठी।

आमिर जिन्होंने 4 साल बाद इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी, उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि एक बार फिर उन्हें फ्लॉप फिल्म का टैग झेलना होगा। इससे पहले साल 2018 में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई थी और वह भी फ्लॉप थी। ऐसा कहा जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप से आमिर के फ्यूचर प्रोडक्ट्स पर भी इसका असर पड़ेगा।

फिल्म मोगुल को मेकर्स ने रोका

बता दें कि आमिर, लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म मोगुल में नजर आने वाले थे जो गुलशन कुमार की बायोपिक है। लेकिन अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मोगुल के मेकर्स ने फिलहाल इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया है।

लाल सिंह चड्ढा को मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स अभी मोगुल को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। वैसे भी इस फिल्म को लेकर पहले भी काफी बदलाव हुए हैं। दरअसल, साल 2017 में जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तब इसमे अक्षय कुमार को बतौर लीड लिया था। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक को छोड़ दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button