लखनऊ

मानसून सत्र के दौरान पांच दिन में कुल 30 घंटे 23 मिनट चली विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पांच उपवेशनों में सदन की कार्यवाही कुल 30 घंटे 23 मिनट चली। इसमें 40 और 20 मिनट यानी दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कल 29 घंटे 23 मिनट विधानसभा चली है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 07 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 3348 प्रश्न प्राप्त हुए। उसमें 361 स्वीकृत तारांकित, 2666 अतारांकित प्रश्न। इनमें कुल 988 प्रश्न उत्तरित हुए।

2082 प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम 51 के तहत 608 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें वक्तव्य के लिए 17, केवल वक्तव्य के लिए 06 एवं ध्यान आकर्षण के लिए 311 सूचनाएं तथा 274 सूचनाएं अस्वीकार की गईं।

07 अगस्त से प्रारंभ हुई 18वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र में नियम-300 के तहत कुल 13 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें चार स्वीकृत और 09 अस्वीकृत रहीं। नियम 301 के तहत कुल 450 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें से 279 स्वीकृत हुईं और 171 सूचनाएं अस्वीकृत हुईं। नियम 311 के तहत पांच सूचनाएं प्राप्त हुईं। सभी अस्वीकृत कर दी गईं। नियम 56 के तहत कुल 85 सूचनाएं प्राप्त हुईं। इनमें 12 ग्राह्यता के लिए सुनीं गईं और 11 पर ध्यानाकर्षण किया गया।

नियम 103 के तहत कुल 18 प्रस्तावों में 16 ग्राह्य हुए और दो अग्राह्य किये गए। सदन में प्रस्तुत कल प्रस्ताव की संख्या साथ रही तीन प्रस्ताव वापस लिए गए सदन में प्रस्तुतिकरण के समय प्रस्ताव देने वाले सदस्य के उपस्थित न रहने के कारण व्यपगत प्रस्ताव की संख्या कर रही वहीं सदन में प्रस्तुतिकरण के लिए लंबित प्रस्ताव की संख्या दो विगत सत्रों के चर्चा दिन प्रस्ताव की संख्या 17 रही। इस सत्र में कुल 524 याचिकाएं प्राप्त की गईं। जिसमें 387 ग्राह्यता के उपरांत स्वीकार की गईं एवं विलंब से प्राप्त याचिकाओं की संख्या 42 रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button