देश

BJP पर हमला करते हुए कहा- वे डर से कांप रहे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव भले ही संपन्न हो गए हैं। लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति अभी भी जारी है। भाजपा सहित लेफ्ट और कांग्रेस जबरदस्त तरीके से राज्य की तृणमूल सरकार और ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की ओर से विपक्षी दलों पर पलटवार किया जा रहा है। इन सब के बीच आज एक बार फिर से ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

ममता ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SSKM अस्पताल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को हम 2 लाख का मुआवज़ा और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दे रहे हैं। घायलों को हम 50 हजार रुपए दे रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों के पास कोई काम नहीं होता वे बस हिंसा करते हैं, विरोध करते हैं और लोगों को आपस में लड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यही काम है, लेकिन लोग शांतिपूर्ण तरीके से वोट कर इसका जवाब देंगे।

इंडिया चुनाव का सामना करेगा…कल से वे(BJP) डर से कांप रहे। उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार पहले ही गिर चुकी है तो आप हमारी सरकार को कैसे उखाड़ फेंकेंगे।लेफ्ट का ममता पर निशाना
वृंदा करात ने कहा कि विपक्ष की बैठक में हमने संविधान बचाने पर चर्चा की। पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में टीएमसी की तानाशाही देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए (गठबंधन) का फैसला राज्य के पार्टी नेताओं से परामर्श के बाद किया जाएगा। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आप लोकतंत्र पर हमला करके उसे नहीं बचा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button