उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 6 जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद करने की सलाह

देहरादून में 4 ग्रामीण सड़कें बंद, यात्रा और जनसुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी

जन एक्सप्रेस देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में अगले तीन दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में अलर्ट लेवल सबसे अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार से मंगलवार तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

नदी-नालों से रहें दूर, यात्रा के दौरान सतर्कता जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों और खड़ी ढलानों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है। विशेषकर चारधाम यात्रा और पहाड़ी मार्गों पर चलते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। देहरादून और ऋषिकेश में पुलिस ने तटीय इलाकों में गश्त तेज कर दी है। लाउडहेलर के जरिए लगातार चेतावनियां दी जा रही हैं। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

चार ग्रामीण मार्ग बंद, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

देहरादून जिले में चार ग्रामीण सड़कें भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से शनिवार तड़के से बंद हो गईं। ये मार्ग हैं:

पुरकुल-भितरली-किमाड़ी मार्ग

सौड़ा सरौली-अखंडवाली भिलंग मार्ग

रावना पुरोड़ी मार्ग

छमरौली-सरोना मोर्ट मार्ग

प्रशासन ने दोपहर बाद तक मार्ग खोलने का दावा किया है।

बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का रिकॉर्ड

राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहा:

चमोली – 185.5 मिमी

जॉलीग्रांट – 169.2 मिमी

देहरादून – 97.8 मिमी

कपकोट – 118 मिमी

नरेंद्रनगर – 75.5 मिमी

हरिद्वार – 50.2 मिमी

बागेश्वर – 42 मिमी

धारचूला – 39.2 मिमी

प्रशासन और जनता दोनों को रहना होगा तैयार

जलभराव, भूस्खलन और भू-धंसाव जैसी घटनाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को स्कूल बंद रखने की भी सलाह दी है। हरिद्वार और यूएसनगर में तटीय और जलभराव वाले क्षेत्रों के निवासियों को शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। जनता से अपील है कि मौसम विभाग और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button