उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

आलेखन में केडीसी की श्वेता तथा पोस्टर प्रतियोगिता में महिला पीजी कॉलेज की कनिष्क अव्वल

प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी सम्पन्न 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। राष्ट्रीय विधायन एवं प्रत्यायन परिषद की ओर से मूल्यांकित ए ग्रेड स्वायत्तशासी किसान महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का मुख्य विषय था ओजोन क्षरण: कारण और चुनौतियां सम्पन्न हो गयी। इस गोष्ठी में 155 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा कर प्रतिभाग किया।

दूसरे दिन की प्रथम सत्र में भूगोल विभाग के डॉ पीएल त्रिपाठी ने ओजोन परत को मानव गतिविधियों से होने वाले हानियों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी ने ओजोन परत को बचाने में समाज और समाज के कार्यों को वर्णित किया, रसायन विज्ञान विभाग केएनआई, सुलतानपुर के शोध छात्र मनोज निषाद ने ओजोन को हानि पहुंचाने वाले रासायनिक पदार्थ की जानकारी दी। महिला पीजी कॉलेज बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री डेविड कुमार पांडे ने ओजोन का जीवन में महत्व शीर्षक पर प्रकाश डाला, पर्यावरण विभाग, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के छात्र अंसिल सिंह ने ओजोन का पर्यावरण में महत्व नामक शोध पत्र प्रस्तुत किया।

द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में संत विनोबा भावे कॉलेज के डॉ आरके गुप्ता ने ओजोन निर्माण में पराबैंगनी किरणों के सम्मिलित होने पर प्रकाश डाला। पर्यावरण विज्ञान के प्रभारी डॉ सुमित ने ओजोन क्षरण करने वाले विभिन्न कारणों पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षा शास्त्री जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ एनके शुक्ला ने अपने उद्बोधन में शिक्षित समाज को ओजोन परत को बचाने में आगे आने के लिए प्रेरित किया, एमएलके कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने तथा एलबीएस कॉलेज, गोंडा के रसायन शास्त्र विभाग एसोसिएट प्रो. दिलीप शुक्ला ने अपने शोध पत्र की जानकारी संगोष्ठी में दी।

समापन सत्र में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव मेजर (डॉ) एस.पी. सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर उत्साह वर्धन किया,

आलेखन प्रस्तुति में किसान महाविद्यालय की श्वेता श्रीवास्तव को प्रथम, इकरा राहत को तृतीय तथा महिला महाविद्यालय की कनिष्क ठाकुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में महिला पीजी कॉलेज की कनिष्क ठाकुर को प्रथम तथा किसान महाविद्यालय के सानिया नूर, निधि शुक्ला को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तृतीय स्थान पर अंजलि कश्यप और राधिका शर्मा रही। पर्यावरण विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया, प्रथम सेमेस्टर में अमन खान, द्वितीय सेमेस्टर में मुस्कान श्रीवास्तव और तृतीय सेमेस्टर में वर्तिका श्रीवास्तव को मेडल पहनकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विनय सक्सेना ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी और सुखद भविष्य निर्माण की शुभकामना दी

विवेकानंद नेचर क्लब के समन्वयक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया और क्लब के सक्रिय सदस्य हरीश चंद्र तिवारी, अरिमर्दन, गौरव सिंह और अनुपम पटेल को विशेष योगदान के लिए प्रमाण पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button