दिल्ली में प्रकृति और पर्यावरण के सेवक अयोध्या प्रसाद
अयोध्या प्रसाद ने दिल्ली के पार्कों में कई छायादार वृक्षों का पौधा रोपण किया और साथ ही उनका रखरखाव भी लगातार कर रहे हैं

लोगों के लिए प्रेरणास्रोत और प्रकृति और पर्यावरण के लिए सजग प्रहरी और सेवक ।
जन एक्सप्रेस/दिल्ली कहते हैं इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वह क्या नहीं कर सकता, ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे प्रकृतिप्रेमी 75 वर्षीय अयोध्या प्रसाद की जो न सिर्फ इंसानियत के लिए बल्कि प्रकृति और पर्यावरण के लिए भी सेवाभाव से निरंतर लगे हुए हैं।
अयोध्या प्रसाद जो पिछले 50 वर्षों से दिल्ली के कल्याणपुरी में निवास कर रहे हैं वह कल्याणवास जो कि दिल्ली सरकार की आवासीय कॉलोनी है वहां और कल्याणपुरी में पार्कों के सौंदरीकरण के लिए 50 से अधिक आम, महुआ, बादाम, नीम, जामुन, कदंब जैसे छायादार वृक्षों के पौधारोपण किए थे जो आज स्थानीय लोगों के लिए सेवार्थ उपलब्ध है, शाम को बच्चे यहां पर आकर खेलते हैं और उनके माता-पिता भी इन पेड़ों के नीचे बैठकर आपस में वार्तालाप करते हैं।
अयोध्या प्रसाद जी का यह कहना है कि उन्हें बचपन से ही पेड़ पौधों के लिए एक आत्मीय लगाव है उनका यह मानना है कि हम सबको भी विशेष कर आने वाली भावी पीढ़ी को इस तरह के क्रियाकलापों का अनुसरण करना चाहिए जिससे कि दिल्ली जैसे महानगरों में जहां वायु प्रदूषण पूरे विश्व में चरम पर है और यहां की वायु गुणवत्ता बहुत ही खतरनाक है उसमें इनका थोड़ा सा भी योगदान लोगों के स्वास्थ्य के हित के लिए प्राप्त हो तो मुझे बहुत खुशी होगी और मुझे ऐसा लगेगा कि मेरा जीवन सफल है पिछले कई वर्षों से कल्याण वास और कल्याणपुरी के पार्कों में सिंचाई की समुचित व्यवस्था न होने के बावजूद वे पॉलिथीन के थैले में पानी भर-भर कर पौधों की सिंचाई करते हैं और आवारा पशुओं से उनकी सुरक्षा हेतु रखरखाव भी करते हैं। स्वयं व्यापारी होने के बावजूद सुबह-शाम पार्कों मैं पौधों की सेवा करते हैं। जो समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के कल्याणपुरी में ही रहते हैं उनके लगाए हुए पौधे अब बड़े हो गए हैं और फल भी दे रहे हैं।






