कानपुर

आजाद नगर ए०आर०एम० ने जिन्हें गैर कानूनी कार्य करते पकड़ा था रंगे हाथ वह अभी भी हैं आबाद

Listen to this article

आजाद नगर बस डिपो में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

जन एक्सप्रेस कमलेश फाईटर

कानपुर नगर! परिवहन विभाग से संबद्ध आजाद नगर बस डिपो में कार्यरत चालक व परिचालक विभाग को लाखों रुपए का चूना बस के अंदर गैरकानूनी तरीके से भाड़ा लादकर लगा रहे हैं!  खास बात यह है कि यह जिस किसी से भी लगेज लाते हैं ना ही तो इनके पास पर्चा होता है और ना ही तो यह लगेज/भाड़े के मालिक को पहचानते हैं! ऐसा प्रतीत होता है कि अब परिवहन विभाग की बसें भी गैरकानूनी तरीके से सामान ढोने का कार्य करने लगी हैं!  विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आजाद नगर बस डिपो द्वारा स्वयं रंगे हाथ दो चालक व एक परिचालक को कंपनी बाग चौराहे पर गैरकानूनी तरीके से लगेज लादकर लाते हुए 7 दिसम्बर 2020 पकड़ा गया था!  जिसके बाद तत्काल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा यह लिखते हुए की दिनांक 7 दिसंबर 2020 को जब वह अपनी गाड़ी से कंपनी बाग चौराहे से होते हुए निकल रहे थे उसी समय उन्होंने देखा कि वाहन संख्या यूपी- 78 एफडी- 9255 जो कानपुर हरिद्वार मार्ग पर चलती है!  उसमें स्वयं सहायक प्रबंधक के निरीक्षण करने पर 1250 किलोग्राम लगेज पाया गया था!  जब वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उनसे पूछा गया कि यह लगेज किसका है तो वह ना ही तो कोई पर्चा दिखा सके और ना ही उसके संबंध में कोई आवश्यक जानकारी दे पाए! जिसके बाद 7 दिसंबर 2020 को ही  सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दोनों चालक प्रदीप कुमार व रामनरेश सहित परिचालक विनोद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था! नोटिस जारी करने के बाद 24 घंटे की अवधि में उनसे जवाब मांगा गया था और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह भ्रष्टाचार की परिधि का कार्य है विभाग को वित्तीय हानि पहुंच रही है! उसके बाद भी इन तीनों के विरुद्ध कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई!  सूत्र बताते हैं कि यह तीनों आज भी उसी मार्ग पर कार्यरत हैं!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button