देश

बलरामपुर चीनी मिल ने बनाया उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाली जैविक खाद

Listen to this article
भूमि शक्ति देवदूत का बीसीएम के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी ने किया शुभारंभ
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित देश व विदेश में अपने बेहतर उत्पाद के लिए ख्याति प्राप्त औद्योगिक घराना बीसीएम समूह के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी  ने बलरामपुर चीनी मिल द्वारा निर्मित प्रेस मेड आधारित जैविक खाद भूमि शक्ति देवदूत का शुभारंभ किया । भूमि शक्ति देवदूत जैविक खाद भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी ।
बलरामपुर चीनी मिल द्वारा निर्मित  भूमि सक्ति देवदूत जैविक खाद का शुभारंभ करने के बाद प्रबंध निदेशक श्री सरावगी ने बताया कि यह जैविक खाद गन्ने के लिए बहुतउपयोगी साबित होगी । देवदूत जैविक खाद में अनेकों सूक्ष्म जीवों का समावेश है तथा यह गन्ने में लगने वाले कीट जैसे वाइट ग्रव, दीमक जड़ बेधक तक पोरी बेधक एवं रोग जैसे लाल सड़न, बिल्ट आदि को नियंत्रित करता है । उन्होंने बताया कि जैविक खाद को तमाम शोधों के बाद तैयार किया गया है, जो कृषकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में भी मदद करेगा। मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता तथा निदेशक डॉ अरविंद कृष्ण सक्सेना ने भूमि शक्ति के प्रयोग की विधि को बताते हुए कहा कि भूमि शक्ति देवदूत की 5 किलो ग्राम मात्रा को पर्याप्त सड़ी हुई गोबर की खाद अथवा प्रेसमड कंपोस्ट में अच्छी तरह मिलाकर चार-पांच दिनों तक किसी छायादार स्थान पर ढेर लगाकर एकत्रित करना है । एकत्रित ढेर पर पानी का छिड़काव करते रहें जिससे नमी बनी रहे तथा पुराने टाट या बोरे से ढक कर रखें । 4 से 5 दिनों बाद तैयार किए हुए मिश्रण वाले खाद को 1 एकड़ गन्ना बुवाई हेतु प्रयोग करें । मिश्रण को ट्रेंचट्रेंस, नाली अथवा कूड़ों में फैलाएं, उसके बाद गन्ने की बुवाई करें । भूमि शक्ति देवदूत 30% नमी युक्त खाद्य है, इसलिए इसका भंडारण नमी वाले स्थान पर करना जरूरी है, अन्यथा नमी कम होने पर वजन कम हो सकता है । साथ ही उसमें उपस्थित सूक्ष्मजीव सीधे प्रकाश में आने से महत्वहीन भी हो सकते हैं । इस अवसर पर चीनी मिल के अध्यक्ष टी एंड एस रोहित बोथरा, उपाध्यक्ष विनय खन्ना, इकाई प्रमुख रोजा गांव निष्काम गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान प्रबंधक एचआर पी संदीप, प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, गन्ना श्याम सिंह, यांत्रिकी विनोद मलिक, अतिरिक्त प्रधान प्रबंधक प्रोसेस एसडी पांडे, अतिरिक्त प्रधान प्रबंधक पावर प्लांट एमके अग्रवाल, उप प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन धीरेंद्र प्रताप सिंह, क्यूसी उदयवीर सिंह, गन्ना एनके दुबे, मुख्य प्रबंधक गन्ना अरुण श्रीवास्तव, उत्पादन सीडी ओपीएस यादव, प्रबंधक एचआर अंचल बिंदल, व प्रबंधक स्टोर भूपेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
Attachments area

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button