उत्तर प्रदेशबस्तीराज्य खबरेंहादसा

बस्‍ती में घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महिला समेत दो मासूम की दर्दनाक मौत

जन एक्सप्रेस/बस्ती: बस्‍ती जिले हर्रैया थाना क्षेत्र में रविवार की भोर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लग गई और कमरे में सो रही महिला और उसे दो मासूम बच्‍चों का दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में महिला का पति भी झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

य‍ह हादसा बस्‍ती के हर्रैया नगर पंचायत क्षेत्र के अंजाहिया मोहल्‍ले में हुआ। हादसा रविवार सुबह भोर में करीब साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। इस हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग जिस घर में लगी वह विनोद केसरवानी का है। दम घुटने की वजह से पूजा नाम की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पूजा की उम्र 32 वर्ष थी। कमरे में पूजा के अलावा उसके दो मासूम बच्‍चे, 4 साल की बेटी सौरभी और 4 महीने का बेटा, जिसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था सभी सो रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

बताया जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के बाद कमरे में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। दम घुटने से ही पूजा और उसके दोनों बच्‍चों की मौत हो गई है। आग लगने की इस घटना में पूजा का पति सुनील केसरवानी भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि झुलसी हुई अवस्‍था में ही वह किसी तरह घर से बाहर निकल आया था। परिवारीजन और मोहल्‍लेवाले सुनील केसरवानी को लेकर तुरंत अस्‍पताल की ओर भागे। सुनील की हालत देखते हुए उसे अयोध्‍या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सुनील ने कहा- मेरे सामने मेरे बच्चे तड़प रहे थे।

सुनील ने रोते हुए बताया कि हम लोग कमरे में सो रहे थे। पता नहीं कहां से अचानक आग लग गई। हम कुछ समझ ही नहीं पाए। पूरे कमरे में धुआं भरा था। मेरे सामने मेरे बच्चे तड़प रहे थे। मेरी भी हालत खराब थी। इस वजह से हम उनको बाहर नहीं निकल पाए। आसपास के लोगों ने हम लोगों को बाहर निकाला।

दम घुटने से हुई मौत, घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम

घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरैया मनोज प्रकाश ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार सहित ग़मगीन हुए क्षेत्र के लोग

इस दर्दनाक हादसे से परिवार सहित मोहल्ले के लोग ग़मगीन में डूबे हुए। इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्‍तब्‍ध है। वही घटना की सूचना पर पहुंची बस्‍ती पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है। प्रथमदृष्‍टया आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना से केसरवानी परिवार और मोहल्‍ले वाले दुखी हैं। रविवार की सुबह-सुबह एक साथ परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है। जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है, वो स्‍तब्‍ध रह जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button