उत्तराखंड

मानसून की विदाई से पहले अक्तूबर के 15 दिन में ही जमकर बरसे मेघ

अल्मोड़ा: मानसून की विदाई से पहले उत्तराखंड में अक्तूबर के 15 दिनों में ही सामान्य से 20 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ये बेमौसमी बारिश वैज्ञानिकों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। पिछले साल भी अक्तूबर की आपदा ने बारिश के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वैज्ञानिक तेजी से हो रहे इस जलवायु परिवर्तन को सीजनल शिफ्टिंग बता रहे हैं।

जून से सितंबर तक ही मानसून काल माना जाता है। इस अवधि में देश में जमकर बारिश होती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से मौसम चक्र गड़बड़ाने लगा है। इसी का नतीजा है कि राज्य में पिछले साल अक्तूबर में भयंकर आपदा आई थी। इस साल भी अक्तूबर में अतिवृष्टि ने खूब नुकसान पहुंचाया है।

सामान्य वर्षों के अक्तूबर के मुकाबले इस बार उत्तराखंड के कई जिलों में अक्तूबर के 15 दिनों में 20 गुना तक अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मानसून की विदाई से पहले अक्तूबर में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में सर्वाधिक क्रमश: 253.2 मिमी और 245.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ये सामान्य से करीब दस गुना ज्यादा है।

अक्तूबर में गढ़वाल मंडल के सात जिलों में जहां औसतन 52 मिमी बारिश हुई, वहीं कुमाऊं के छह जिलों में औसतन 202 मिमी बारिश हुई। यानि मानसून की विदाई से पहले गढ़वाल से चार गुना अधिक बारिश कुमाऊं में हुई। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि बेमौसमी बारिश और अत्यधिक गर्मी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

जाड़ों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
वैज्ञानिकों का मानना कि सीजनल शिफ्टिंग की वजह से आगे सर्दियों में हाड़तोड़ ठंड पड़ सकती है और गर्मियां लोगों के पसीने छुड़ा देंगी। सीजन से पहले ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सीजनल शिफ्टिंग के कारण ऐसा हो रहा है।

राज्य में अक्तूबर में हुई बारिश पर एक नजर
जिला बारिश मिमी में सामान्य बारिश
अल्मोड़ा 164.1 13.6
बागेश्वर 169.8 13.6
चमोली 93.1 10.8
चम्पावत 210.2 31.4
देहरादून 67.0 23.4
पौड़ी 39.1 12.8
टिहरी 28.8 13.7
हरिद्वार 57.8 12.7
नैनीताल 253.2 26.9
पिथौरागढ़ 175.9 35.8
रुद्रप्रयाग 31.5 14.4
जलवायु परिवर्तन से सीजनल शिफ्टिंग का दौर शुरू हो गया है। इसी का नतीजा है कि गैर सीजन में बारिश हो रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में समय से पहले बर्फबारी हो रही है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button