मनोरंजन

भौकाल को 2022 में लगी जोरदार चोट

Listen to this article

 

नई दिल्ली : हफ्ते दर हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बड़े-बड़े सितारे फिल्में लेकर आ रहे हैं. बड़े प्रोडक्शन हाउस जुड़े हुए हैं. धूमधाम से प्रचार हो रहा है. कहानी और फिल्म को लेकर शानदार दावे हो रहे हैं, लेकिन जनता की कसौटी पर इन फिल्मों का बुरा हश्र हो रहा है. पिछले तीन हफ्ते में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘दोबारा’ के बाद इस हफ्ते लाइगर भी बॉक्स ऑफिस के लिए कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आई है. फिल्म का हिंदी वर्जन अभी तक 5.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. इस तरह एक समय दो सौ से तीन सौ करोड़ के आंकड़े को छूने वाला बॉलीवुड पिछले कुछ समय से 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तरस रहा है.

जिस तरह की फिल्में बॉलीवुड रिलीज कर रहा है, उसे देखकर यही लगता है कि वह अभी सुधरने के मूड में नहीं हैं. वहीं, रटे-रटाए विषयों पर फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है. ‘लाइगर’ की कहानी भी एकदम लचर निकली. फिल्म को सिर्फ साउथ के एक बड़े स्टार की बॉलीवुड में एंट्री के पैकेज के तौर पर पेश किया गया. सितंबर में दो बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ और ‘विक्रम वेधा’ रिलीज होने जा रही है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ ने अब तक 57 करोड़ रुपये और ‘रक्षा बंधन’ ने 38.72 करोड़ रुपये की कमाई की है, यानी फिल्में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े से कोसों दूर है. यही नहीं, एक विलेन रिटर्न्स और शमशेरा तो 50 करोड रुपये तक के आंकड़े को नहीं छू सकी हैं. भूलभुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स ही हैं जो 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकी हैं. वर्ना कोई भी हिंदी फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है, लेकिन कमाई के मामले उसकी रिपोर्ट भी नकारात्मक है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button