मनोरंजन

चाइना गेट’ का खूंखार विलेन जगीरा अब दिखने लगा है ऐसा

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने विलेन किरदारों से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ कलाकारों ने तो पर्दे पर इतने खतरनाक और खूंखार विलेन के रोल किए हैं, जिन्हें कभी नहीं भूला जा सका. उन्हीं में से एक विलेन जगीरा भी रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट की. फिल्म चाइना गेट में खूंखार जगीरा का रोल अभिनेता मुकेश तिवारी ने किया था. यह वही मुकेश तिवारी हैं जो गोलमाल फिल्म सीरीज में वसूली भाई के नाम से मशहूर हैं.

फिल्म चाइना गेट मुकेश तिवारी की पहली फिल्म थी. अपनी पहली ही फिल्म में वह खतरनाक विलेन बने थे. उनके विलेन का लोग दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा था. फिल्म में उनका लुक काफी खतरनाक था. वहीं चाइना गेट में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. जैसे की अब जानते हैं मुकेश तिवारी का सिर्फ फिल्म में खूंखार लुक था, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद स्मार्ट हैं.

वह कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. मुकेश तिवारी पूरी तरह से फिल्मों में सक्रिय है. आखिरी बार उन्होंने फिल्म पागलपंती में देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में आई थी. इस फिल्म में मुकेश तिवारी ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. इसके अलावा वह बहुत जल्द फिल्म सर्कस में दिखाई देने वाले हैं.

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button