कांग्रेस के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। भले ही कांग्रेस महंगाई को लेकर 4 सितंबर को बड़ी रैली करने जा रही है। लेकिन कहीं ना कहीं पार्टी के अंदर लगातार टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। लेकिन कांग्रेस बिखरती नजर आ रही है। इन सबके बीच सियासी फिजाओं में एक अटकलबाजी काफी जोरों पर है। दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल में ही कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। इसके बाद इस बात की अटकलें जोरों पर थी कि क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ने वाले हैं? इन सबके बीच भूपेंद्र हुड्डा का एक बयान भी सामने आया है। भूपेंद्र हुड्डा ने साफ तौर पर कहा है कि वह गांधी परिवार के साथ पहले भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं। दरअसल, गुलाम नबी आजाद से हुड्डा की मुलाकात को लेकर हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
Related Articles

Check Also
Close - पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में दी 7000 करोड़ की सौगात18 hours ago