देशराजनीति

भूपेंद्र हुड्डा छोड़ेंगे कांग्रेस!

Listen to this article

कांग्रेस के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। भले ही कांग्रेस महंगाई को लेकर 4 सितंबर को बड़ी रैली करने जा रही है। लेकिन कहीं ना कहीं पार्टी के अंदर लगातार टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। लेकिन कांग्रेस बिखरती नजर आ रही है। इन सबके बीच सियासी फिजाओं में एक अटकलबाजी काफी जोरों पर है। दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल में ही कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। इसके बाद इस बात की अटकलें जोरों पर थी कि क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ने वाले हैं? इन सबके बीच भूपेंद्र हुड्डा का एक बयान भी सामने आया है। भूपेंद्र हुड्डा ने साफ तौर पर कहा है कि वह गांधी परिवार के साथ पहले भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं। दरअसल, गुलाम नबी आजाद से हुड्डा की मुलाकात को लेकर हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

भूपेंद्र हुड्डा ने कुमारी शैलजा के बयान पर तो कुछ नहीं कहा। लेकिन इतना जरूर कहा कि कुछ लोग हताशा में आकर कुछ भी बयान दे जाते हैं। इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद से उनके मुलाकात पर सवाल पूछा गया तो हुड्डा ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने आजाद से कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे कि कांग्रेस नेताओं के बीच कटुता की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि आजाद साहब के साथ वह एक परिवार में रहे हैं, एक पार्टी में रहे हैं। हमने कुछ मांग रखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने वह मांग मान ली है। पार्टी में चुनाव हो रहे हैं। बावजूद इसके आजाद साहब ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। यही कारण है कि हमने उनसे पूछा कि आपने पार्टी क्यों छोड़ी। वहीं, आजाद से हुड्डा की मुलाकात पर कुमारी शैलजा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

कुमारी शैलजा ने कहा था कि हुड्डा ने इस कदम से पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित और निराश किया है। इतना ही नहीं, कुमारी शैलजा ने हुड्डा के खिलाफ आलाकमान के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी मांग कर दी है। शैलजा की मांग पर उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कौन क्या-क्या कह रहा है, मैं कुछ नहीं कह सकता। कई बार लोग फ्रस्ट्रेशन में आकर निजी हित के लिए कुछ भी कह देते हैं। आपको बता दें कि हुड्डा भी जी-23 के ही सदस्य हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button