देश
कांग्रेस के संविधान के अनुसार ही हो रहे हैं पार्टी के चुनाव
जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने पार्टी के अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठाई जा रही आपत्तियों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि ये चुनाव पार्टी के संविधान व तय नियमों के अनुसार ही हो रहे हैं और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जहां इस तरह (अध्यक्ष व अन्य पदों)के लिए चुनाव होते हैं।