गोरखपुर में बड़ा हादसा: नाली निर्माण के दौरान बिजली विभाग की दीवार गिरी, 5 मजदूर घायल
जन एक्सप्रेस, गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। शनिवार के दिन नगर निगम द्वारा नाली निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान बिजली विभाग की पुरानी बाउंड्री दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में पांच मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा नॉर्मल इलाके में हुआ, जहां खुदाई के दौरान दीवार भरभराकर मलबे में गिर गई।
घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया
दीवार गिरने से मलबे में दबे मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों का संचालन किया।
दीवार जर्जर होने के कारण हुआ हादसा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दीवार की जर्जर हालत को लेकर संबंधित विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दीवार की मरम्मत किए बिना उसे छोड़ दिया गया था, जो कि हादसे का कारण बना। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और जर्जर इमारतों की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश जारी किया है। वहीं, इस हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके में पुराने और कमजोर भवनों की सुरक्षा के लिए नए उपाय लागू करने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इन संरचनाओं की पहचान कर उनकी मरम्मत का काम प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। साथ ही, इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।