वायरल
चीनी मिल इंजीनियर के आवास से बाइक हुई चोरी
जन एक्सप्रेस/विष्णु गोपाल दीक्षित।
बेलरायां खीरी। कोतवाली तिकुनियां की बेलरायां पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलरायां चीनी मिल कालोनी में बीते रात एक इंजीनियर के आवास से बाइक चोरी हो गई।पीड़ित इंजीनियर ने चोरी की घटना की जानकारी बेलरायां पुलिस चौकी को देते हुये कोतवाली तिकुनिया में तहरीर दी। जानकारी के अनुशार सरजू सहकारी चीनी बेलरायां में कार्यरत इंजीनियर अखण्ड प्रताप ने बताया की रविवार की रात वह रोज की तरह अपने कमरे में सोने के लिए चले गये कि रात करीब 10:30 बजे के करीब उनके आवास के बरामदे में खड़ी महिंद्रा सेंट्रो ब्लैक कलर की बाइक संख्या-UP53BN/9540 चोरी हो गई। इंजीनियर ने बाइक चोरी होने की जानकारी मिल अधिकारियों को देते हुये कोतवाली तिकुनियां में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी की तहरीर दी।इधर इस संबंध तिकुनियां कोतवाली प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि बाइक चोरी की जानकारी प्राप्त हुई है चोरी की घटना के खलासे के लिये बेलरायां चौकी प्रभारी योगेश तेवतिया को लगाया गया है।जल्द ही बाइक बरामद कर चोरी की घटना का खुलाशा किया जायेगा।