कानपुर
ट्रक की टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हुई बाइक
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। घाटमपुर मुख्य मार्ग पर रमईपुर के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो जाने के बाद अचानक तेज धमाके के साथ बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई । बाइक सवार ने किसी प्रकार कूद कर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे घाटमपुर मुख्य मार्ग पर रमईपुर के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। मुख्य मार्ग पर चल रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया किसी तरह बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई ।