कानपुर
बर्ड फ्लू : आधा सैकड़ा मुर्गियों के चूजों की मौत
जन एक्सप्रेस संवाददाता
ककवन (बिल्हौर)। बीते दिनो कानपुर के चिडिय़ा घर मे वर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद ककवन विकास खण्ड के मौजमपुर गांव मे रविवार को आधा सैकड़ा मुर्गी की बच्चे मरने से हडक़म्प मच गया ।
सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डा. नीरज पटेल ने बताया कि मौजमपुर निवासी संजू देवी गांव मे ही पोल्टी फार्म का संचालन करती है बीते दो दिनों के अन्दर ही पोल्टी फार्म से लगभग आधा सैकड़ा मुर्गी के बच्चों की मौत हो गई है जिसपर पशुपालन की टीम पहुंच कर कई मुर्गीयों के सैम्पल ले जांच के लिए भोपाल भेजे गए है।तब तक के लिए एतिहातन बचाव सम्बधीं जानकारी दी गई है। इधर पूरे क्षेत्र मे कई गांवो मे पोल्टी फार्म संचालित है जो बगैर किसी सुरक्षा संसाधन व मानको के संचालित है ऐसे मे आगे चलकर ये आम जन मानस के लिए समस्या भी खड़ी करेगें।