कब्जेदारों ने कर्मियों पर हमला बोला, कर्मचारियों ने थाने में लगाई भीड़
कार्यवाही न होने की दशा में बहिष्कार की दी चेतावनी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में सोमवार को अवैध कब्जा कर रहे लोगों को रोकने गई नगर पंचायत के कर्मियों पर कब्जेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। वही कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नगर पंचायत के लिपिक अतुल दुबे मौके पर पहुच कर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के अनुसार सुनील आमोद रवि जगदीश प्रवीण छोटेलाल संजय कुमार गौरव सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों थाना में एकत्र हो गए। कर्मियों ने बताया की नगर पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे ज्ञानेंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण, रविंद्र पुत्र ज्ञानेंद्र तथा अजय वीर पुत्र ज्ञानेंद्र को जब अधिकारियों के निर्देश पर वह लोग रोकने गए तो तीनों ने एक राय होकर मौजूदा लोगों पर हमला कर दिया। कर्मियों ने किसी तरह जान बचाकर आने आए हैं।मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जान-माल की रक्षा की जाए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अलख निरंजन ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।इस प्रकरण की बिंदुवार जांच और राजस्व विभाग को सूचना दी गयी है। रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।