बिठूर थाना अध्यक्ष को विवादित जमीन पर काम कराना पड़ा महंगा
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। बिठूर थाना अध्यक्ष को विवादित जमीन पर काम कराना महंगा पड़ गया। बिठूर पुलिस द्वारा स्वामी शिवपुरी बाबा की समाधिस्थल को मस्जिद बताकर निर्माण कराया जा रहा था, मौके पर पहुंचकर के बिठूर विधायक ने काम कर रहे मजदूरों को काम करने से मना किया ।
बताते चलें बिठूर रामधाम चौराहे के पास शिवपुरी महाराज का समाधि स्थल है। इस विवादित स्थल का मामला काफी दिनों से सुर्खियों में है। कानपुर शहर के मुस्लिम वर्ग के लोग इसे मस्जिद बताकर समाधि स्थल के आसपास की जमीन पर नजरें गड़ाए हुए थे । क्षेत्रीय जनता ने बिठूर पुलिस पर ये आरोप लगाया कि पुलिस के सानिध्य में मस्जिद के गुंबद बनाए जाने का काम चल रहा था जिसकी सूचना बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा को क्षेत्रीय जनता द्वारा दी गई। विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी ने मौके पर पहुंच कर निर्माण रुकवाया और पुलिस को हिदायत दी कि चमन गंज और बेकन गंज के मुस्लिमों को कोई हक नहीं कि वो बिठूर में किसी के हक में फैसला दे सके। वहीं बिठूर विधायक ने यह बताया कि उपरोक्त विवादित स्थल पर पुलिस द्वारा यदि निर्माण कार्य जारी रखा गया तो ठीक नहीं होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विवादित स्थल को लेकर के एक समिति का गठन किया जाएगा जो यहां पर पूजन कार्य कराएगी। वहीं बिठूर के किसी मंदिर को मस्जिद नहीं बनने दिया जाएगा।