एसटीएफ और पुलिस ने 3 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक को दबोचा

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बहराइच। लखनऊ एसटीएफ और फखरपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को तीन किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगदी भी बरामद हुई है। बरामद नकदी, बाइक और ब्राउन शुगर को सीज कर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक फखरपुर ने पुलिस टीम गठित की। अपराध निरीक्षक जय प्रकाश राय उपनिरीक्षक अमित तिवारी एसआई रामकिशन यादव और लखनऊ एसटीएफ के उप निरीक्षक महेंद्र कुमार रामदेव प्रजापति अनिल कुमार व तेज तर्रार मुख्य आरक्षी विद्यासागर (पहलवान) टीम लखनऊ बहराइच मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक बाइक सवार को रोका गया। उसकी डिक्की की तलाशी ली गई। जिस पर तीन किलो ग्राम ब्राउन शुगर और साडे ₹8000 नकदी बरामद हुई। इस पर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर निकला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान गोंडा जनपद के करनैलगंज थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मोहम्मद फरीद पुत्र मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक व बरामद नगदी और ब्राउन शुगर सीज कर दिया गया है। गिरफ़्तार तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रूपये है।