भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान
धौलपुर । भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पुराने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में भाजपाईयों ने 201 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर संगोष्टियां तथा अन्य कार्यक्रम होंगे।
भाजपा नेता नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता बढचढ कर रक्तदान कर रहे हैं। भाजपा नेता डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश को नई दिशा देने के लिए हम पीएम का आभार जताते हैं। रक्तदान शिविर में भाजपा जिला संगठन सह प्रभारी डॉ. लोकेश चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन एवं अविनाश शर्मा, महिला मोर्चा की जिला संयोजिका कल्पना शर्मा, महामंत्री नवल लोधा, युवा मोर्चा जिला संयोजक पुष्पेंद्र राजावत, शहर एवं कोठी भाजपा अध्यक्ष विशाल सिंघल तथा मुश्ताक कुरैशी, जिला मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर, जिला मंत्री हरेन्द्र राव एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक ऋतिक वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।