देश
कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, सदर विधायक ने बांटे कंबल
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा सीट से विधायक पलटू राम क्षेत्र के गरीबों को ठंडक से बचाने के लिए लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। शनिवार को विधायक द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा तथा श्रीदत्तगंज के कुबेर मती इंटर कॉलेज खरदौरी में कंबल वितरण किया गया ।
जानकारी के अनुसार सदर विधायक पलटू राम ने अपने सहयोगियों तथा भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ श्रीदत्तगंज के कुबेरमती मेमोरियल इंटर कॉलेज खरदौरी तथा राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा में कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंच कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया । कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला मंत्री विजेंद्र तिवारी, भावी जिला पंचायत प्रत्याशी विनय कुमार जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सीएम कौशल, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, महामंत्री चंदन मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष राघव राम वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश भारती व विजय साहू सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, लाभार्थी व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।