हल्द्वानी: विजयपुर में सड़क न होने से कुंवारे रह रहे लड़के
हल्द्वानी: नैनीताल के निवर्तमान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के गोद लिए गांव विजयपुर, देवला मल्ला, गौलापार में करीब दो किमी. सड़क नहीं बन पाने से गांव के लड़कों की शादी तक नहीं हो पा रही है। ग्रामीण अब सड़क बनने की उम्मीद तक छोड़ चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारी आए, सर्वे किए और आश्वासन देकर चले गए, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई।
जानकी देवी ने बताया कि जब सांसद अजय भट्ट ने गांव को गोद लिया तो काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बीते 5 साल सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रहने के बावजूद वह कभी गांव तक में नहीं आए। अब वह फिर से नैनीताल सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी हैं, लेकिन गांव के हालात जस के तस हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग में सूखी नाम की नदी बहती है, बरसात के दिनों में इसका जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे कई-कई दिनों तक गांव का जनसंपर्क पूरी तरह कट जाता है। उस दौरान बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और लोगों के काम धंधे बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि नदी पर पहले पुल और अब कॉज वे बनाने की बात हो रही है। इसके लिए कागजों में कई बार पुल व कॉज वे बन चुका है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ।
अनीता बृजवासी ने कहा कि पुल व सड़क न होने से गांव के दर्जनों लड़कों की शादियां नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि लड़की वाले लड़का देखने के लिए गांव में आते हैं, लेकिन गांव की हालात देखकर वह मना कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कई लड़कों की उम्र 40 साल हो गई है लेकिन लड़की न मिल पाने से वह अब तक कुंवारे हैं। लड़कियों की शादी के लिए भी हल्द्वानी में बैंक्वट हॉल किराए पर लेना पड़ता है।