
जन एक्सप्रेस/ देहरादून : उत्तराखंड के राजधानी देहरादून से एक भयानक घटना सामने आयी है। तेज रफ़्तार से आ रहे एक कार ने 6 लोगो को कुचल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 6 में से 4 की मौके पर ही मौत हो गयी। यह घटना भयानक के साथ साथ दिल दहला देने वाला भी है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा राजपुर थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास देर रात 12 मार्च को हुआ। ख़बरों का कहना यह है कि देर रात 6 मजदूर काम कर सड़क कइने पैदल जा रहे थे। तभी एक तेज रफ़्तार से आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में 4 की मौके पर ही मौत तो 2 घायल
उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंदा डाला। तेज रफ़्तार से आ रही इस कार की टक्कर से 4 की मौत हो गयी और 2 अभी भी अस्पताल में भर्ती है। घायलों में हरदोई के गांव अजीज पुर निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर शामिल हैं। घटना के दौरान ये दोनों आपस में बात कर रहे थे और तभी तेजी से आ रही एक कार ने इनको टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद कार चालक हुआ फरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का पता लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि गाडी के नंबर प्लेट के मुताबिक कार चंडीगढ़ की है।हालाँकि आरोपियों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पिलिस जांच में जुट गयी है और शहर के चारों ओर बैरियर पर नाकेबंदी कर दी गई है।