चित्रकूट

बीएसए ने बीआरसी व विद्यालय का किया निरीक्षण

Listen to this article

चित्रकूट।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शनिवार को मऊ बीआरसी और KGBV मऊ विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को देखा। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति देखकर काफी प्रभावित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस मऊ के पश्चात बीआरसी मऊ का निरीक्षण किया गया। बीआरसी मऊ में संबद्ध कंप्यूटर में दक्ष तीनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने पदीय उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें और कंप्यूटर दक्षता में तीन माह के अंदर निपुणता प्राप्त कर लें। बीआरसी मऊ निरीक्षण उपरांत KGBV मऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समस्त स्टाफ और कक्षा 1 से 9 तक कुल नामांकित 130 बालिकाओं में 116 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
बीएसए द्वारा समस्त बालिकाओं से 15 अगस्त के दिन सामान्य ज्ञान की वितरित की गई पुस्तक से अब तक प्राप्त अधिगम की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए प्रेरित किया गया कि सभी बालिकाएं मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। निरीक्षण के समय बीएसए के साथ उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ व रामनगर द्वारा भी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। बीएसए की प्रेरणादाई उद्बोधन पश्चात सभी बालिकाओं ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि सभी मेहनत से पढ़ाई करेंगी और अगली बार जब भी आप विद्यालय में आयेंगे आपको परिवर्तन देखने को मिलेगा। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं कनिष्ठ लिपिक भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button