खेल

World Cup 2023: भारत को पांचवां झटका,रविंद्र जडेजा हुए आउट….

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। वहीं नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर 1 लाख 30 हजार दर्शक इस महामुकाबले का गवाह बन रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता है साथ ही कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
बता दें कि, भारत ने लीग चरण में सभी मैच जीत थे, उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शुरुआत की थी और उसके बाद सभी मैच जीते। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर उसने फाइनल में जगह बनाई। भारतीय क्रिकेट टीम का ये चौथा वर्ल्ड कप फाइनल है, वह 2 बार चैंपियन रह चुकी है और 1 बार रनर अप रही थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ये 8वां वर्ल्ड कप फाइनल है। कंगारू टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है उन्होंने 5 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पांचवां झटका लगा है। इस बार रविंद्र जडेजा को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा है। जडेजा ने महज 9 रन बनाए। भारत की स्थिति बेहद खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button