नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप है बजट – सुशील त्रिपाठी
अमेठी । गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर आधारित बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी रहे।
सुशील त्रिपाठी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला यह बजट विकसित भारत का विजन, अंत्योदय का संकल्प और नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोडमैप है। भारतीय जनता पार्टी अमेठी परिवार ने नए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते वाले इस लोक कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
बजट संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, गोविंद सिंह चौहान, केशव सिंह, भवानी दत्त दीक्षित, गिरीश चंद्र शुक्ला, आशा बाजपेई, निमिषा त्रिपाठी, नीलम भारती, दलजीत सिंह, राकेश बहादुर सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, और अशोक मौर्य सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।