
जन एक्सप्रेस /बलरामपुर : भारतीय डाक विभाग गोरखपुर डाक परिक्षेत्र द्वारा 11 से 15 फरवरी, 2025 तक आम-जन को दुर्घटना बीमा से आच्छादित करने के लिए पुनः अभियान चलाया जाएगा ।
पिछली बार भी दुर्घटना बीमा अभियान का आयोजन किया गया था
गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव ने 12 फरवरी को बताया कि पिछली बार डाक विभाग द्वारा दुर्घटना बीमा अभियान का आयोजन किया गया था, जिसमे अप्रत्याशित सफलता मिली। उन्होंने बताया कि 11 से 15 फरवरी, 2025 को गोरखपुर क्षेत्र द्वारा पुनः पाँच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा और जो लोग पिछले अभियान में इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे उनको दुर्घटना बीमा कराने का अवसर प्रदान किया जायेगा। साथ ही साथ ऐसे बीमा धारक जिनकी एक साल की बीमा की अवधि पूर्ण हो चुकी है वह अपने दुर्घटना बीमा का नवीनीकरण भी करा सकते है। उन्होंने बताया कि मंहगें प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक रू 320, रु 559 और रु 799 रूपये के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का कमशः 5, 10 और 15 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है।
मण्डल अध्यक्षों को दिया गया है निर्देश
इस अभियान में इस परिक्षेत्र के गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच, देवरिया एवं गोण्डा के मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी विभागीय डाकघर एवं शाखा डाकघर के कर्मचारियों एवं जीडीएस को सक्रिय कराकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके जनसामान्य को बीमा का लाभ पहुँचाने में सहयोग करें ।पोस्टमास्टर जनरल श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और विभिन्न बीमा कम्पनियों के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर कमशः 5, 10 और 15 लाख रूपये का कवर मिलेगा। साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना होने की स्थिति में लाभार्थी को अन्य लाभों में हॉस्पिटल में भर्ती, आई.पी.डी. खर्च, ओ.पी.डी. एवं दैनिक भुगतान की भी सुविधा मिलेगी।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी
इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी। दो बच्चों की पढ़ाई के लिए रूपया एक लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपये तक का खर्च, मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा ।निदेशक डाक सेवाएं आर.वी. चौधरी ने कहा कि इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता मात्र 200 रुपए से खोला जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता में किसी भी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं देना होगा तथा इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान और कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है। घर बैठे आई.पी.पी.बी. एप के माध्यम से सुकन्या, पी.पी.एफ., आर.डी., पी.एल.आई. का ऑनलाईन जमा किया जा सकता है। श्री चौधरी ने बताया कि इस दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाके के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।






