कोहरे के चलते ट्रक में घुसी कार, एक की मौत
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। सोमवार भोर पहर कानपुर शिवकटरा निवासी दो युवक कार से जा रहे थे। तभी हाइवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास कोहरे की धुंध के चलते उनकी कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना देख आस पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत की सूचना युवक के परिजनों को दी।
कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा निवासी ऋषभ आनंद (28) अपने साथी प्रणवराज यादव (27) के साथ सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे कार से कानपुर की ओर जा रहा था। कोहरे की धुंध होने के कारण हाइवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास सडक़ के किनारे खड़ा ट्रक उन्हें नहीं दिखा। जिस पर तेज रफ्तार कर ट्रक के पीछे घुस गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना देख आस पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर गंभीर हालत में बाहर निकाला और मार्ग दुर्घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्रणवराज को मृत घोषित कर दिया। जिस पर उसके घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।