यातायात व कोरोना के संबंध में किया जागरुक
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर तथा क्षेत्राधिकारी यातायात कालू सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात महोबा अरविन्द मिश्रा द्वारा मय टीम के साथ बस स्टैण्ड महोबा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत ट्रक एसोसिएशन एवं रोडवेज के चालकों को यातायात/कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया।
जागरुक करते हुये बताया गया कि आप सभी वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे के हालात मे वाहन को न चलायें, वाहनों को अधिक गति से न चलायें, वाहनों पर स्वीकृत सवारियों से अधिक सवारियों को न बैठायें तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने के साथ-साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खड़ी करने हेतु जागरुक किया गया।
साथ ही यातायात जागरुकता के क्रम में पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया ।