देश
मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की CBI कर रही तलाशी
सीबीआई) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की गाजियाबाद में पीएनबी शाखा में कथित भ्रष्टाचार के मामले में तलाशी ले रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के पंजाब नेशनल बैंक में वसुंधरा, सेक्टर -4, गाजियाबाद, यूपी में स्थित बैंक लॉकर की सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दोनों दलों के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों और भाजपा के विपक्षी विधायकों ने पूरी रात दिल्ली विधानसभा में डेरा डाला।