पैरोल पर फरार चल रहे सिद्ध दोष बंदी समेत शातिर चोर को गिरफ्तार कर चकेरी पुलिस ने भेजा जेल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। चकेरी पुलिस द्वारा शुक्रवार को पैरोल पर रिहा होकर फरार चल रहे सिद्ध दोष बंदी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक शातिर चोर को चोरी की दो बैटरियों संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। आवश्यक विधिक कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक चकेरी रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि थाना चकेरी क्षेत्र के मवैया में रहने वाला वेद कुमार पुत्र फूलचंद नामक सिद्ध दोष बंदी पैरोल से रिहा होने के बाद समय बीत जाने के बाद भी जिला जेल में अपनी आमद कराने की जगह फरार चल रहा था। बीते दिन शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह शहर छोड़ देने की फिराक में अहिरवां चौराहे पर खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी अहिरवां विजय कुमार शुक्ला, आरक्षी अवनीश कुमार व सुधीर कुमार द्वारा घेराबंदी करते हुए सिद्ध दोष बंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।