किसान आंदोलन से लौटे लोगों के स्वागत में डीजे के साथ जुलूस निकालने पर शांति भंग में चालान
मौदहा / हमीरपुर। गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद किसान आन्दोलन को समर्थन देकर कस्बे लौटे किसान नेताओं के समर्थन में क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत स्वरूप बडी तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जो नेशनल हाईवे पर बी.एस.एन. एल. टावर से मुख्य बाजार रहमानियां कालेग होते हुए देवी चौराहे पर समाप्त हुई थी। जिसके चलते कई बार कस्बे की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी और जाम की स्थिति बन गई थी।जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उन्हे पाबंद किया है।
किसान आन्दोलन के लिए दिल्ली गये किसान यूनियन के नेताओं की वापसी पर कस्बे में उनका जोरदार स्वागत किया गया था।और डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं ने उनके स्वागत में किसान यात्रा निकाली थी जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ निवासी गदाई, वसीम उद्दीन उर्फ बच्चा जी निवासी हुसैनिया, उमरान चौधरी निवासी हैदरिया, मोइन निवासी रहमानिया इंटर कॉलेज, वाहिद निवासी फत्तेपुर, इमामुद्दीन निवासी इलाही तालाब, सनी निवासी इलाही तालाब, राजाबाबू निवासी इलाही तालाब, आशु निवासी उपरौस, दीपू सभासद निवासी रागौल, हमीदा बॉस निवासी चौधराना, उमेश चंद्र वर्मा निवासी इलाही तालाब,
रफीक हाफिज जी निवासी शेखचांद बाबा, नफीस उर्फ गुड्डू डीजे वाला निवासी बालू डंप के पास हैदर गंज आदि के विरुध्द शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशे के कारण पाबंद करने की कार्यवाही की गई है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि उपरोक्त निवासी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर डीजे के साथ किसान आंदोलन की नारेबाजी करते हुए शांति व्यवस्था भंग करने पर उपरोक्त गणों के विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।