देश

संदिग्ध हालत में वृद्ध का फांसी लगा शव बरामद होने से गांव में हड़कंप

Listen to this article

मौदहा /  हमीरपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि मृतक द्वारा आत्महत्या के पहले सुसाईड नोट भी लिखा था जिसकी अभी तक पूष्टि नहीं हो सकी है। मौदहा विकास खंड के गांव करहिया निवासी वृद्ध प्रमोद मिश्रा (60)का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।हँसमुख स्वभाव के प्रमोद को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही है। गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्ही के नाम से होता आ रहा है। इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी।और अभी टूर्नामेंट चल रहा था। आज टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच होना था। किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो जाएगा। मृतक का पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी पांच दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते ये गांव में आये थे।इनके तीन पुत्र है और तीनों की शादियां हो चुकी है और वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कमरे की मेज में एक सुसाइड नोट भी मिला है।वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक द्वारा लिखा हुआ सुसाईड नोट मिला है जिसपर उन्होनें आत्महत्या के पीछे कोई कारण या किसी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।बाकी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button