उत्तराखंड

उत्तराखंड विद्युत नियामक के अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद काे मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ

देहरादून । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) के नए अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और आयोग की सचिव नीरज सती भी उपस्थित थीं।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मदन लाल प्रसाद को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पहले मदन लालप्रसाद नियामक आयोग के सदस्य (तकनीकी) पद पर नियुक्त किया गया था। मदन लाल प्रसाद ने ऊर्जा विभाग में बतौर सहायक अभियंता सेवा शुरू की थी। उन्होंने अपनी योग्यता व कार्यकुशलता की बेहतरीन क्षमता से यूपीसीएल के निदेशक परिचालन के पद पर पहुंचकर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में बेहतरीन कार्य किये। निदेशक परिचालन के पद से रिटायर होने के बाद प्रसाद को पहले विद्युत नियामक आयोग में सदस्य और बाद में आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button